(पठानकोट /अजय सैनी)
हलका पठानकोट में बीते दिनों हुए पंच/सरपंच व ब्लाक समिति तथा जिला परिषद के चुनावों में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों का स्वागत करने के लिए आज जिला कांग्रेस प्रधान अनिल विज की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें उन्होंने व विधायक अमित विज ने सभी आए हुए गणमन्यों का स्वागत किया।इस दौरान जिला प्रधान अनिल विज ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्य चुनाव की अपेक्षा पंच व सरपंचों का चुनाव बेहद मुश्किल होता है, इसमें जीत प्राप्त करना बेहद अहम बात है।उन्होंने कहा कि जीत के बाद वह सभी तरह की गुटबाजी छोड़कर बिना किसी भेदभाव के अपने गांव और क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनें।इस दौरान विभिन्न ब्लाक समिति,सरपंचों व जिला परिषद सदस्यों ने अपने सम्बोधन में जिला प्रधान अनिल विज व विधायक अमित विज की प्रशंसा की तथा कहा कि पिछली सरकार रहते जब यही चुनाव हुए थे तो उनकी सरकार ने इसमें सीधी दखल अंदाजी कर कई कांग्रेसी प्रत्याशियों के नाम ही रद्द करवा दिए गए,जबकि कांग्रेस सरकार के समय बिना किसी भेदभाव के चुनाव सम्पन्न हुए तथा इसी का नतीजा है कि जिला पठानकोट की सभी पंचायतों में से कुछेक को छोड़कर सभी पर कांग्र्रेस के पंच व सरपंचों ने भारी मतो से जीत प्राप्त की।मौके पर विधायक अमित विज ने हलका पठानकोट में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि 11 जनवरी को खेल स्टेडियम लमीनी में जिला पठानकोट में चुनावों में जीत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शपथ ग्रहण करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री श्रीमति अरूणा चैधरी विशेष रूप से आ रही हैं। अंत में उन्होंने सभी उपस्थित जनो को बधाई दी। वहीं इस मौके पर संजीव, लखवीर सिंह, गौरव वडैहरा, रमेश कुक, राज कुमार काका, दविन्द्र मल्होत्रा, आशीष विज, राकेश बबली, अमन मुन्ना, अश्विनी, के अतिरिक्त अन्य सैकड़ों की संख्या में सदस्य भी मौजूद थे।