पठानकोट के साथ लगते सिबंली गुजरा गांव में एक गाय को दरिया में फेंकने का मामला सामने आया है जिसमें दरिया में बेड़ी (किशती) का काम करने वाला बेडी चालक (मलाह) ने बताया की वह दरिया में काम कर रहा था कि उसने और उसके साथियों ने एक महिला और उसके बच्चों को एक गाय के हाथ पैर बांधकर ऊपर से नीचे दरिया में फैक रही है उसने बताया कि यह मामला मैंने तुरंत गांव के कुछ लोगों को बताया और पुलिस को सूचित किया और वहा कुछ ही देर में पुलिस उनके निवास स्थान डेरे पर हम लोगों ने पुलिस के साथ जाकर पूछताछ की तो वह मानने से इंकार कर रही थी लेकिन हम ने अपनी आंखों से यह सब देखा और पुलिस से मांग की बनती कार्रवाई इस महिला पर की जाए जो कि एक बेजुबान गाय के साथ इतना बड़ा पाप और गलत काम किया वही दूसरी ओर पुलिस SHO गुरविंदर सिंह ने बताया की गांव की कुछ लोगों का फोन आया था और हम अपनी टीम के साथ यहां मौका देखने पहुंचे हैं और दोनों पक्षो के बयान दर्ज कर लिया परंतु जांच जारी है किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी