(पठानकोट /अजय सैनी)
ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब द्वारा स्थानीय एसडी ग्राउंड में 40वां क्रिसमस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अध्य्क्ष इंदरजीत गुप्ता एवं चेयरमैन डॉक्टर गुरबक्श चौधरी की अध्यक्षता में आज 11वे दिन में प्रवेश कर गया। जिसमें सुबह पहला मैच जिला पठानकोट के इलेक्ट्रॉनिक मिडिया एवं प्रिंट मिडिया की टीमों के बिच खेला गया। वहीं इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि कोंग्रेसी नेता आशीष विज उपस्थित हुए। जिनके द्वारा रिबन काट मैच का शुभारंभ किया गया।वहीं इस मैच में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैंसला किया।जिनके द्वारा 15 ओवर में कुल 114 रन बनाए गए।वहीं प्रिंट मिडिया की टीम को115 रन का लक्ष्य दिया गया।जिसमें प्रिंट मिडिया की टीम ने कुल 111 रन मारे जिस उपरांत बारिश आने की वजह से मैच रद्द हो गया।वहीं इस मौके पर पहुंचे कोंग्रेसी नेता आशीष विज ने कहा की कहा की खेल कूद करने से सेहत दम फीट रहती है। और उन्होंने कहा की इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं का ध्यान भी खेल की तरफ प्रोत्साहित होता है। उन्होंने कहा की ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब पिछले 40 वर्षों से पठानकोट व आसपास के क्षेत्रों में क्रिकेट के उत्थान हेतु विशेष रूप से प्रयत्नशील है।