जिला फ़िरोजपुर के गांव काले के हिथाड में एक 20 वर्षीय नोजवान तोता सिंह चढ़ा नशे की भेंट , परिवार का रो रो कर है बुरा हाल , पंजाब ने नशे के खात्मे की कर रहे है मांग, पुलिस ने परिवार के के सदस्यों के बयानों पर चार नशा बेचने वालों के खिलाफ मामला की दर्ज
पंजाब में नशे के कारण हो रही नौजवानों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा पंजाब में नशे के कारण आए दिन नौजवानों की मौत हो रही है जिला फिरोजपुर के एक और 20 वर्षीय नौजवान तोता सिंह की नशे के कारण मौत हो गई जिस के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और परिवार रो-रो कर एक ही मांग कर रहा है कि पंजाब सरकार पंजाब में सबसे पहले नशे को खत्म करे
दूसरी तरफ मामले की जाँच कर रहे थाना आरिफ के के थाना इंचार्ज मोहित धवन ने बताया मृतक तोता सिंह और उसका दोस्त सुखविंदर सिंह अपनी बहन के गाँव बंडाला में गए थे जंहा इन दोनों ने नशे के टिके लगाये जिससे तोता सिंह की मोके पर ही मौत हो गयी और उसका दोस्त सुखविंदर सिंह को बचा लिया गया जिसका अस्पताल से इलाज करवाया जा रहा हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मोके पर पहुंची मृतक के परिवार वालों के बयानों पर चार नशा बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया हैं और मृतक के दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं
जिक्रयोग है की फिरोज़पुर जिले में नशे के चलते नौजवान की मौत हो जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है बीते एक से डेढ़ महीनो में यहाँ कई नौजवानो को नशे का जहर मौत की नींद सुला चूका है लेकिन बावजूद इसके नशे से होने वाली मौतों का अकड़ा कम नहीं हो रहा है