जिला फाजिलका के गांव आलमगढ़ निवासी जसविंदर सिंह जो लोहड़ी वाली रात से गुमशुदा था की लाश देर रात उस्मान खेड़ा नहरी टेलों पर मिली है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अबोहर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है गौरतलब है कि जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है उसकी कुछ देर पहले ही शादी हुई थी जिससे एक लड़का भी है
परिवारिक मेंबरों ने बताया कि पक्का टिब्बी में हमने कुछ जमीन ठेके पर ले रखी थी और लोहड़ी वाली रात जसविंदर सिंह खेतों में पानी लगाने गया लेकिन वापस लौटकर नहीं आया और उसका फोन भी आउट ऑफ रेंज आ रहा था हमने पुलिस को इतला दी जिसके चलते उसकी तलाश के दौरान गत रात उस्मान खेड़ा नहरी टेलों में उसकी क्षत-विक्षत लाश पाई गई है हमें किसी पर शक तो नहीं है लेकिन देखने में यह मर्डर लग रहा है क्योंकि उसके चेहरे पर काफी चोट के निशान पाए गए हैं
वही इस मामले की जांच कर रहे कबर वाला पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि यह लोहड़ी वाली रात से गुमशुदा है और घर वापस नहीं आया हमने आसपास तलाश की और जब नेहरो में जाकर तलाश की गई तो गत रात इस की लाश उस्मान खेड़ा नहरी टेलों पर पाई गई है जिसका हम पोस्टमार्टम करवा रहे हैं और अधीन धारा 174 में मामला दर्ज किया गया है बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी