डेंगू से बचाव के लिए सेहत विभाग की तरफ से हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। वही पंजाब सरकार की तरफ से भी इससे निपटने के लिए सेहत विभाग को पूरा सहयोग देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है। सरकार की तरफ से जिला हस्पताल से दूर दराज के गांव में रहने वाले लोगो के लिए घर बैठे टेस्ट करने के लिए आर.डी.टी (रेपिड डायग्नोज टेस्ट) किट नाम से योजना 1 जुलाई से राज्य भर में शुरू कर दी गई है
व/ओ……इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगो ने कहा की सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से लोगो को बहुत लाभ होगा उन्होंने कहा कि इस किट की बदौलत अब दूर दराज के लोगो को अब सरकारी हस्पताल के चक्कर नही काटने पड़ेंगे ओर घर बैठे लोग डेंगू एवम मलेरिया जैसी बीमारियों का टेस्ट कर सकेगे। उन्होंने कहा कि पहले लोगो को इस टेस्ट के लिए सिविल हस्पताल में जाना पड़ता था जहां टेस्ट की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद आती थी और अगर जल्दी रिपोर्ट लेनी हो तो निजी लेबोरटरी में जा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। लोगो ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से लोगों का समय और पैसे दोनो की बचत होगी।
व/ओ…….दूरी तरफ इस बारे में जानकारी देते हुए हस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जल्द ही इन टेस्ट किट को जिले के सभी हेल्थ सेंटरों में पहुंचा दिया जाएगा जिसके बाद सेहत कर्मचारी गांव गांव जायेगे ओर किसी भी शकी मरीज के मिलने पर इन टेस्ट किट के जरिये निशुल्क टेस्ट करेगे जिसकी रिपोर्ट मोके पर ही मिल जाएगी और मरीज का इलाज का इलाज तत्काल प्रभाव से शुरू किया जायेगा