(पठानकोट/अजय सैनी)
पठानकोट में दसम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ओर माता गुजरी कौर की शहीदी को समर्पित गुरद्वारा सिंह सभा मोहल्ला सराई की प्रबन्धक कमेटी की ओर से 10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रधान जी.एस सेठी ने बताया कि दिसम्बर माह के अंतिम 10 दिनों में गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना पूरा परिवार देश और धर्म की रक्षा के लिये शाहीद करवा दिया,था।एवं दुनिया के इतिहास में ऐसी कोई मिसाल नही मिलती की किसी ने देश और धर्म की रक्षा के लिये अपनी तीन पीढ़ियों को कुर्बान कर दिया हो। उनकी इसी कुर्बानी को नमन करने के लिए इन कार्यकर्मो का अजोयन किया गया। लगातार 20 दिसम्बर से चल रहे इस कार्यक्रम के अंतिम दिन आज निष्काम कीर्तन सोसाइटी की ओर से लगातार 4 घण्टे तक गुरबाणी कीर्तन ओर गुरु इतिहास के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से जानकारी दी गई। इस से पूर्व 9 दिनों तक भाई गगनदीप सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को गुरु गोबिंद सिंह जी के आनंदपुर के किले को छोड़ना, सिरसा नदी पर परिवार से अलग हो जाना, चमकौर की जंग में बड़े साहिबजादों का शाहिद होना, सरहन्द की दीवारों में चिनवा कर छोटे साहिबजादों को शहीद करना, कैद में माता गुजर कौर ओर छोटे साहिबजादों को दूध पिलाने के बदले उनके पूरे परिवार को मौत की सजा मिलना के बारे में विस्तारपूर्वक जनाकारी दी गई। गुरु जी के 4 साहिबजादों , माता गुजर कौर ओर 5 प्यारों में से 3 प्यारों की करबानी की दास्तान सुन कर सभी श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गई। इस के पश्चात अर्जुन देव स्कूल में 4 साहिबजादे फ़िल्म भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत मे गुरु जी का अटूट लंगर भी वितरित किया गया। इस मौके पर अमरजीत सिंह साहनी, नारायनदीप सिंह, मनिंदर सिंह, चरनजीत सिंह, बेदी, स्वर्ण सिंह, अमनदीप सिंह, अजमेर सिंह, गुरदेव सिंह, मनिंदर सिंह बॉबी, सुखचैन सिंह , ध्यान सिंह, जगजीत सिंह, सुरजीत सिंह, करतार सिंह, भाई गगन दीप सिंह, भाई परमजीत सिंह, मनजीत सिंह व अन्य श्रदालु उपस्थित हुए।