पठानकोट /अजय सैनी
आज विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय में विद्यार्थियों के लाइसेंस बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के ड्राइविंग टेस्ट लेने के बाद उनके लाइसेंस बनवाए गए। इस जानकारी देते हुए अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लाइसेंस बनवाने हेतु कुछ दिन पहले कैंप लगाकर उनकी कागजी कार्रवाई को पूरा किया गया था। जिसके बाद आज 41 विद्यार्थियों के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट लेने के बाद उनमें पास होने वाले उक्त सभी विद्यार्थियों के लाइसेंस बनवाए गए और साथ ही इन विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने हेतु भी जागरूक किया गया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट कार्यालय के स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कैंपों को सफल बनाने में ट्रांसपोर्ट कार्यालय द्वारा अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य यही है कि ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके तथा विद्यार्थी लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के सुधार तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ट्रैफिक नियमों के प्रति सभी लोगों का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने साथ ही अभिभावकों से भी अपील की कि जब तक उनके बच्चों की आयु लाइसेंस बनवाने के योग्य नहीं हो जाती तब तक उन्हें वाहन चलाने की इजाजत ना दें। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट कार्यालय से विष्णु, मनोज, राजीव चौधरी, अमित, नीरज के अलावा सोसाइटी के सदस्य महासचिव राकेश खन्ना, अवतार अबरोल, त्रिलोक चंद त्रेहन आदि उपस्थित थे।