आज सुबह 9 -30 वजे के करीब पठानकोट के हल्का सुजानपुर में पड़ते नीम पहाड़ी इलाके में अड्डा दुनेरा के पास एक बस पलटने से 7 यात्री जख़्मी हो गए जिसमे तीन यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए पठानकोट के सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया।बाकी 4 यात्रियों को बुंगल बधानी के हस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जा रहा की यह हादसा किसी अन्य गाड़ी को साइड देते वक्त हुआ है फ़िलहाल डाक्टर इनका इलाज कर रहे हैं। और वहीं यहां तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।