(पठानकोट/अजय सैनी)
पठानकोट के लमिनी स्थित स्टेडियम में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच आज एक सप्ताहिक फ्रेंडली मैच खेला गया।जिसमें प्रिंट मीडिया टीम के सदस्यों ने पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैंसला किया ।वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 105 रन मारे ओर प्रिंट मीडिया की टीम को 106 रनों का लक्ष्य दिया गया।तभी बल्लेबाजी करने उतरी प्रिंट मीडिया की टीम का एक के बाद एक विकेट गिरता गया और 97 रन की पारी पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी ।वही इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से 7सी न्यूज़ चैनल एमडी अजय सैनी,हन्नी,अभिषेकभारद्वाज, पवन सलारिया,सुखजिंदर कुमार,अजय महाजन,वरुण कुमार,जतिन शर्मा ,ओर प्रिंट मीडिया से संदीप भगत ,नवदीप शर्मा,राज चौधरी,भीष्म भनोट, हरसिमरन जीत सिंह संधू,विनोद कुमार,आदि उपस्थित थे।