जिला पठानकोट के हल्का सुजानपुर में पड़ते गाँव फ़लक पुर ,काले चक व् अन्य गाँव के लोगों ने साथ पड़ती लिंक नहर की जमीन पर धड़ा धड़ अवैध कब्जे कर लिए है व् अब भी यह सिलसिला जारी है पर प्रसाशन है की पूरी तरह कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है बता दे की इस जगह वन विभाग के काफ़ी मात्रा में बहु क़ीमती पेड़ लगे हुए है और लोगो द्वारा इन सरकारी पेड़ों को सरेआम काट यहां इनका कत्ल किया जा रहा है वहीं सरकारी जमीन पर कब्जे भी किए जा रहे है आज भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहाँ लोगों द्वारा सरेआम पेड़ों को काट कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी की किसी ने देख लिया जिसके कारन यह लोग वहां से भाग गए यहाँ यह बात तो साफ़ है की जैसे यह लोग दिन दिहाड़े कब्जा करने के लिए लगे हुए थे इसमें में प्रसाशन की मिली भुगत हो सकती है अन्यथा यह सब रात को होता अगर गाँव के लोगों की माने तो यह सब इस एरिया में वन विभाग में तैनात गार्ड की मिली भुगत से हो रहा है जब मीडिया की और से वहां पहुँच इस सारे घटना क्रम को अपने कैमरे में कैद किया गया व् प्रसाशन के ध्यान में लाया गया तो प्रसाशन भी आनन फानन में वहां पहुंचा व् कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए अवैध कब्जे हटाने लगा पर वहां खड़े लोगों ने कहा की अगर सही में प्रसाशन कोई कार्रवाई करना चाहता है तो जिन लोगों ने जगह जगह इस सरकारी जमीन पर पक्के तोर पर कब्ज़े किए हुए है पहले उन्हें हटाया जाए। ……
उधर मौके पर पहुंचे वन विभाग के ब्लाक अफ़सर अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्होंने मौके पर पहुँच अपनी बनती कार्रवाई कर दी है व् किसी भी कीमत पर व् अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएगे। …….
अब देखना यह होगा की क्या प्रसाशन सरकारी जमीन पर हुए इन कब्जों को हटवा पाती है जा फिर इन गाँवों के लोग इसी तरह सरकारी जमीनों पर कब्जे करते रहेगे व् प्रसाशन कुंभकर्णी नींद ही सोया रहेगा …….