एकतरफ जहा जिला फिरोजपुर के सरहदी गावो व् कस्बों में रहते लोग कई तरह की बीमारियों के इलाज और सरकारी हस्पतालो में दी जाने वाली बेहतर सेहत सहूलतो के लिए जूझते दिखाई देते है तो वही दूसरी तरफ अगर बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के हल्का गुरुहरसहाय की जाये तो गुरुहरसहाए हल्के में स्थित सरकारी हस्पताल का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है जहा मरीज डाक्टरों से इलाज करवाने तो जरूर आते है पर वहा का हस्पताल पिछले कई समय से डाक्टरों की कमी से जूझता आ रहा है जोकि आजतक हल्का गुरुहरसहाय के आसपास रहते लोगो को अच्छी सेहत सहूलते प्रदान करने में नाकाम ही रहा है जबकि पंजाब सर्कार की तरफ से लोगो की सेहत को ध्यान में रखते हुए तंदरुस्त पंजाब जैसी मुहीम चलाई गई है ताकि पंजाब के लोगो की सेहत का पूरा ख्याल रखा जा सके l इतना ही नहीं इस हस्पताल में भींषण गर्मी के मौसम में मरीजों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा. ओर तो ओर जो वाटर कूलर हस्पताल के अंदर लगा है उसमे पानी ही नहीं आता है l
मरीज ने पंजाब सरकार से अपील की वह इस तरफ गंभीरता से ध्यान दे ताकि हस्पतालो में मरीजों को सहूलत मिल सके l
वही गुरुहरसहाए के सरकारी हस्पताल में एस एम ओ का चार्ज संभाले हुए डाक्टर हुसैन ने हस्पताल में डाक्टरों की कमी होने की पुस्टि करते हुए बताया की हस्पताल में डाक्टरों की काफी कमी है वही हस्पताल में पिने वाले पानी को लेकर उन्होंने कहा की अगर कही पानी की समस्या आती है तो उसे जल्द ठीक करवा लिया जाता है
जिक्रयोग है की एकतरफ तो पंजाब सर्कार और सेहत विभाग लोगो को सरकारी हस्पतालो में बेहतर सेहत सहूलते प्रदान करने के बड़े बड़े दावे करते नहीं थकते तो वही दूसरी तरफ पंजाब के अन्य जिलों सहित फ़िरोज़पुर जिले में बने सरकारी हस्पतालो में डाक्टरों की भारी कमी देखी जा रही है और साथ ही जिले के सभी सरकारी हस्पतालो व डिस्पेंसरियों में सेहत उपकरणों समेत अन्य साजो समान का आभाव भी देखने को मिल रहा है ऐसे में गरीब जनता इलाज के लिए जाये तो जाये कहा l