पठानकोट सब जेल में हुई लड़ाई / जेल की बैरक नम्बर 3 में भिड़े कैदी / करीब सात कैदी आपस में भिड़े / एक को आई गभीर चोटे /सिवल हॉस्पिटल पठानकोट में लाया गया इलाज के लिए /कुछ दिन पहले गुरदासपुर जेल में कैदियों ने खूब हंगामा किया था और अब पठानकोट सब जेल की बैरक नम्बर 3 में मौजूद कैदियों में से दो गुटों की पुरानी रंजिश के चलते एक गुट के सात आठ लोगो ने दूसरे गुट के एक कैदी पर हमला कर दिया जिससे जेल में बंद कैदी को गभीर चोटे आई जिसे इलाज के लिए सिवल हॉस्पिटल पठानकोट लाया गया फिलहाल डॉक्टर द्वारा जख्मी विचार आधीन कैदी को तीखी चीज से मारने की पुष्टि की जा रही है इस बारे में बात करते हुए जख्मी कैदी ने बताया की बो तीन नम्बर बैरक में बंद था जहां करीब सात आठ लोगो ने उस पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया व्ही डॉक्टर द्वारा जख्मी कैदी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन डॉक्टर द्वारा इस बात की पुष्टि की जा रही है की तेज चीज से इस युवक पर हमला किया गया है वहीं इस कैदी के साथ आये पुलिस मुलाजिमों ने बताया की सब जेल की बैरक नम्बर तीन में इस कैदी पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया था जिस के चलते ये जख्मी हो गया है इसे इलाज के लिए सिवल हॉस्पिटल पठानकोट में लाया गया है