ब्लाक ममदोट के अधीन आते गाँव बेटू पुराना के मौजूदा अकाली सरपंच की तरफ से पुरानी रंजिस के चलते हुए झगड़े दौरान अंधाधुन्ध फायरिंग कर दी जिस में एक औरत और चार व्यक्ति गंभीर ज़ख़्मी हो गए जानकारी मुताबिक पिछले साल पंचायती ज़मीन की बोली से चली आ रही रंजिश ने ब्लाक ममदोट के गाँव बेटू पुराना में उस समय पर ख़ूनी रूप धारण कर लिया जब रात की गाली -गलौच आज प्रातःकाल एक गोली अध्याय में बदल गई। मौजूदा अकाली सरपंच ने अंधाधुन्ध गोलियाँ चला कर एक परिवार के तीन सदस्यों समेत स्कूल विलाप के चालक और रास्ते में से गुज़र रही बुज़ुर्ग को गंभीर रूप में ज़ख़्मी कर दिया, जितना को फ़िरोज़पुर के बाद फरीदकोट में रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही ऐस्स. पी. (डी) अजमेर सिंह बाठ समेत पुलिस के ओर उच्च -अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मिली जानकारी मुताबिक गाँव बेटू पुराना की पंचायत ज़मीन की बोली को ले मौजूदा अकाली सरपंच इंद्रजीत पंमा धवन और बब्बू खुल्लर बीच रंजिश चल रही थी, जिस को ले कर बीती रात शोशल मीडिया पर गाली -गलौच हो गया। रात करीब दस बजे दोनों धड़े बीच तकरारबाज़ी शुरू हो गई, जिस को ममदोट पुलिस ने शांत करवा दिया और तैश में आए मौजूदा सरपंच ने आज प्रातःकाल सत्तपाल खुल्लर, रवीन्द्र बब्बू खुल्लर, राकेश खुल्लर और स्कूल के बच्चे लेने आई विलाप के चालक भारत भूषण सोनू मेहता को गोलियाँ मार दीं और इस के इलावा रास्ता में जा रही बुज़ुर्ग औरत दर्शना रानी भी गोलियों की लपेट में आ गई। सभी गंभीर ज़ख़्मियों को फ़िरोज़पुर के बाद फरीदकोट में रैफर कर दिया गया।उधर थाना प्रमुख अमरिन्दर सिंह ने बताया है कि घटना का जायज़ा ले कर आगे वाली कार्यवाही की जा रही और दोषियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा