पंजाब में अक्सर लडकीयों को लड़के शादी के वक़्त धोखा दे जाते है और ऐसे कई मामले आप ने देखे होंगे। लेकिन अमृतसर में कुछ ऐसा हुआ की उस ने आज सब को हैरान कर दिया जिसमें की शादी के मंडप में लड़की ही नहीं आई और दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया।जिसके बाद दूल्हे को पुलिस थाने में जाना पड़ा। मामला इस तरह से है की अमृतसर का रहने वाला परगट सिंह एक अस्पताल में काम करता है।वहां उसके पास सिमरनजित कौर नाम की लड़की काम मांगने के लिए आई मगर सिमरन को वहां नौकरी नहीं मिली।इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग परगट के साथ शुरू हो गया और बातचीत कुछ ही दिनों में शादी में बदल गई। और वहीं सिमरन ने परगट सिंह को कहा की उन्होंने अमृतसर के छेहार्टा इलाके में एक पैलेस बुक किया है वः वहां बारात लेकर आ जाए। लेकिन जब वेह पैलेस में पहुंचा ना तो वहां पर मंडप था और ना ही लडकी वाले और पैलेस वालो ने उन को अन्दर आने नहीं दिया। वहीं इस सबंध में लड़के वालों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा आगे कार्रवाई की मांग की है।