होशियारपुर पुलिस ने देर रात एक कॉग्रेस के नेता पर धोखा धड़ी का मामला दर्ज किया है जो कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेतो के साथ फोटो खिचवाकर लोगो को ठगी मरने का काम करता था बात यहाँ तक सिमत नहीं है इस व्यक्ति ने एसएसपी और डीसी तक के लोगो को भी निशाना बनाया और पुलिस के नाम पर 2 लाख 50 हज़ार की ठगी मरी जब पुलिस ने जाँच की तो दोषी कॉग्रेसी नेता हैपी सूद काबू आ गया जिसके बाद पुलिस ने इस नेता पर 420 का मामला दर्ज किया है,, वही अब इस मामले में कोई भी कॉग्रेस और भाजपा का नेता इस हैप्पी को अपना कार्यकर्ता मानाने के लिए तैयार नहीं है।
बंटी बब्ली की तर्ज़ पर होशियारपुर शहर में एक कांग्रसी नेता हैप्पी सूद ने पुलिस के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने बाले काग्रेसी लीडर को कल रात पुलिस ने शकंजा कसते हुए ,तकरीबन 4 घण्टे तक जाच के बाद उस पर 420 का मामला दर्ज कर लिया ,पुलिस के आला अफसर गिरफ्तार करने की फिराक में लगे रहे मगर शहर के एक बड़े नेता के कहने पर सारा मामला खटाई में डाल दिया और माफीनाम तथा जलालत डाल कर छूट गया ओर लीडर को गिरफ्तार होने से बचा लिया , मगर पुलिस ने फिर ढाई लाख की ठगी करने बाले को बुला , यह जनाब पिछली बार की अकाली सरकार के समय भाजपा पार्टी में भी गये थे ,मगर भाजपा बालो ने इसे मुह नही लगाया , अब दशहरा उत्सब पर इसने शहर के कांग्रसी नेता के साथ अपनी फ्लेक्स भी लगबाई थी जिसे आज उतार दिया गया , इसके खिलाफ पर्चा दर्ज हुआ है इस के खिलाफ थाना सदर होशियार पुर में धारा 406,420,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच खुद जिला पुलिस मुखी जे एल चेलियांन ने की है, मामला रात 12 बजे दर्ज हुआ है।
वही जब इस सबंध में डीएसपी अनिल कुमार कोहली से बात की गई तो उनोने बताया की उनके पास एक शिकायत आई थी जिस में गौरव धीर ने उनको बताया था की इमिग्रेशन के नाम पर समझौता करवाने के इस ने 2 लाख 50 हज़ार रुपए ठगी मरी थी जिसके बाद हैप्पी को दोषी पाया गया जिसके बड़ा उस पर मामला दर्ज किया गया है।