पठानकोट जालन्धर राष्ट्रीय मार्ग पर पाठनकोट के मलिकपुर चौक में गैस से भरा टैंकर पलट जाने की वजह से नजदीकी घरों में दहशत का माहौल है। उक्त टैंक जालन्धर से जम्मू जा रहा था कि मलिकपुर चौक में गैस से भरा टैंक्स अनियंत्रित हो कर सड़क के बीचों बीच पलट गया। लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक की आवाजाही बन्द कर दी है और सारी ट्रैफिक को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर दिया गया है।