पठानकोट के स्वर्णकार बाजार में काम करने वाले एक युवक की सुबह दुकान पर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई! जिस के चलते पुलिस ने मोके पर पहुँच मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है बताते चले की की सुबह दिकण के मालिक के घर से चाबी लेकर दुकान की सफाई करने के लिए युवक पर पहुंचा जहा युवक की मोत होने के बाद उसके मालिक की लाइसैंसी पिस्तौल मौके पर मिली है जब की दुकान का मालिक शहर से बाहर गया बताया जा रहा है
इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान मालिक के रिश्तेदार ने कहा की सुबह मृतक घर से चाबी ले दुकान की सफाई करने के लिए गया था जहाँ उसने अपने आप को गोली मार ली क्योकि वो मानसिक तोर पर परेशान चल रहा था
दूसरी तरफ मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की हमें सुचना मिली थी की स्वर्णकार बाजार में गोली लगने की वजह से किसी युवक की मौत हो गई है उसके चलते हमारी तरफ से तफ्तीश की जा रही है तफ्तीश में जो भी सामने आएगा उस आधार पर करवाई की जाएगी!