जीएसटी से प्रभावित होंगे मोटर्स पाटर्स, जुलाई से लागू होगा जीएसटी। अभी तक मोटरपार्टस पर 14.3 प्रतिशत टेक्स और 12.8 प्रतिशत एकसाईज डयूटी पडती है। लेकिन जैसे ही यह टेक्स लागू होगा, तब मोटरपर्टस पर 14.3 प्रतिशत हो जाएगा जबकि एकसाईज डयूटी 13.7 प्रतिशत हो जाएगी।