गुरुद्वारा बीबी काहन कौर में परमेश्वर द्वार गुरमति प्रचार सेवा दल मोगा द्वारा सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आंखों व जनरल बीमारियों का चैकअप कैंप लगाया गया। इस दौरान जनरल बीमारियों का चेकअप डा. सीमांत गर्ग की टीम ने करते हुए मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितरित की। इस अवसर पर परमेर्श्वर द्वार गुरमति प्रचार सेवा दल के सेवादार हर¨जदर ¨सह हैप्पी व अमरीक ¨सह ने बताया कि इस कैंप में 1100 मरीजों ने चेकअप करवाया। एनजीओ महेन्द्र पाल लूंबा तथा कुल¨वदर ¨सह खालसा ने बताया कि मरीजों का चैकअप करने के बाद 110 के करीब मरीजों को आपरेशन के लिए चुना गया तथा मौके पर ही कोटकपूरा ले जाने का प्रबंध संस्था द्वारा किया गया।