आज सुबह पठानकोट के एक स्थानीय होटल में पंजाब के मशहूर गायक हरमन चीमा पहुंचे। इस मौके पर गायक हरमन चीमा ने 7 सी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा की।वह पटियाला स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करते थे।और वहीं से अपने गानो की मोबाईल से वीडियो बना सोशल मिडिया पर डालते थे।और वहीं से उनको देसी सवेग रेकॉर्ड्स से शुरुआत करने का मौका मिला और उन्होंने अपना सबसे गाना स्लेटियाँ गया जिसे लोगों द्वारा काफी जयादा प्यार दिया गया। उन्होंने कहा जल्द ही हमारा एक फनी सांग आ रहा है।हम आशा करते हैं की हमारे फेन्स उस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे जितना बाकि गानों को दिया है। वहीं उन्होंने बताया की वह पठानकोट में अपने अगले गाने की लोकेशन देखने के लिए पहुंचे हैं।