पंजाब पुलिस और BSF के साँझे सर्च ऑपरेशन के दौरान बॉर्डर की तारबन्दी के पार से 3 किलो 130 ग्राम हेरोइन एक पिस्टल एक मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस और तीन पाकिस्तानी सिम बरामद किए गए हैं यह सभी चीजें BSF की चौकी बी ओ पी नत्था सिंह वाला में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुई है जिसमें फाजिल्का के डी एस पी नरेंद्र सिंह और सी आई ए इंचार्ज अंग्रेज सिंह की अगुवाई में BSF के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह तलाशी ली गई थी ।
पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि बॉर्डर की तारबन्दी के पार चौकी नत्था सिंह वाली में कुछ अराजक तत्वों द्वारा हिरोइन के पैकेट खेतों में छुपाए गए हैं जिसकी तलाशी ली गई तो हमें यह हीरोइन और असला बरामद हुआ है फाजिल्का के एस एस पी श्री केतन बलिराम पाटिल ने बताया कि पुलिस और BSF की दो बटालियन के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में हमें यह बड़ी मात्रा में नशा और असला बरामद करने में कामयाबी मिली है उन्होंने कहा कि हमारी जांच चल रही है और जिस खेत से यह खेप बरामद हुई है उस खेत मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा भी होने की बात कही जा रही है ।
देखा जा रहा है कि पिछले दो-तीन महीनों से जिला फाजिल्का में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की लगती सीमा पर नशा तस्करों द्वारा हर बार भारत में नशा भेजने की कोशिश की जा रही है कि जो यह नशा है यह भारत में इसी रास्ते से पहुंचाया जाए लेकिन पुलिस और BSF की मुस्तैदी के चलते वह अपनी नापाक हरकतों में नाकामयाब होते रहे हैं फिर भी नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन फाजिल्का के बॉर्डर से हेरोइन इंडिया में भेजने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उनका इधर से नशा भेजना इस ओर इशारा करता है कि खेप नशे की जो है वह काफी बड़ी मात्रा में इधर भेजी जा रही है कुछ पकड़ी जाती है और कुछ आगे निकल भी जाती होगी तभी यह तस्कर यहीं से घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं और पिछले दिनों फाजिल्का और फिरोजपुर में नशा तस्कर जो पाक से आए थे उनको मार भी गिराया गया था लेकिन नशा तस्कर जो है वह फाजिल्का और जितना भी पंजाब के साथ बॉर्डर लगता है तरनतारन अमृतसर पठानकोट वहां से यह ऐसे नशीले पदार्थ भेजने की हर वक्त कोशिश में लगे रहते है
लेकिन वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाते ।