आज अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में चल रहे रेस्टोरेंट में हुक्का बार मैं पुलिस ने अचानक छापामारी की जिस दौरान रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ हुआ एक तरफ जहां पंजाब सरकार ने हुक्का बार पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाई हुई है वहीं अमृतसर में भी कई रेस्टोरेंटों में धड़ल्ले से हुक्का बार चलाए जा रहे हैं
वहीं अमृतसर के रंजीत एवेन्यू पुलिस थाना को एक गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए s h o अमनजोत कौर ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी की वहीं पुलिस को छापेमारी के दौरान कई हुक्के मैं पढ़ने वाले फ्लेवर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर हुक्का बार कोसली करते हुए हुक्का रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है वही इस मौके पर s h o अमनजोत कौर ने बताया कि रिकी 18 साल से कम उम्र के बच्चों को हुक्का पिला रहा था जबकि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को हुक्का पिलाना कानूनी जुर्म है रिकी नामक युवक चला रहा था फिलहाल पुलिस ने रिक्की को गिरफ्तार कर लिया है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है