पठानकोट का सिवल हस्पताल सुख सुविदायों के चलते लोगों की बना पहली पसंद /प्राइवेट हस्पतालों से कहीं बेहतर मिल रहा है बढ़िया इलाज़ व् मुफ़्त सुविदाएं। ……
व्/ओ——-पठानकोट का व् सिवल हस्पताल जो कभी लोगों को बढ़िया सुविदाएं ना मिलने के कारण हर वक्त सुर्खियों में बना रहता था आज लोगों के लिए पहली पसंद बन चूका है जी हाँ आज यहां कोई भी मरीज चैकअप के लिए आता है तो वह अपनी ख़ुशी जाहिर करता है की क्या यह वही पठानकोट का सिवल हस्पताल है यहां कभी कोई भी सुविधा नहीं होती थी व् कई बार तो नोवत यहां तक आ जाती थी की डाक्टरों की लापरवाही से कई मरीज़ों की जान तक चली जाती थी पर आज यहां की साफ़ सफ़ाई व् मरीज़ों की लंबी कतारों को देख साफ़ लगता है की यहां प्राइवेट हस्पतालों से कहीं ज्यादा बढ़िया सुविदाएं लोगों को मिल रही है जी हाँ आज जब पठानकोट के सिवल हस्पताल का मिडिया की टीम ने दौरा किया तो यहां का माहौल देख साफ साफ दिख रहा था की इस हस्पताल का पहले से काफी अच्छा माहौल है इस हस्पताल में चारों और साफ़ सफ़ाई व् मरीज़ों की भीड़ यहां यह दिखा रही थी की यहां के डॉक्टर मरीज़ों को अच्छी सुविदाएं दे रहे है वहीं जब इस हस्पतालों में आए मरीजों से बात की गई तो उन्होंने कहा की पहले व् लोग इस हस्पताल में डरते ही नहीं आते थे की यहां एक तो गंदगी बहुत है दूसरा यहाँ के डॉक्टर मरीज़ के प्रति लापरवाही करते है पर अब उनको यहां इस बात की ख़ुशी है की यहां मरीज़ों को बढ़िया सुविदाएं मिल रही है वहीं मुफ्त इलाज भी हो रहा है ज्यादा तर लोगों ने इसका श्रेय सिविल हस्पताल के एस ,एम ,ओ डॉक्टर भूपिंदर सिंह को देते हुए कहा की जब से उन्होंने यहां अपना कार्यवार संभाला है तब से ही यहां सभ कुछ ठीक ठाक चल रहा है। …….
दूसरी और जब सिविल हस्पताल के एस ,एम ,ओ डॉक्टर भूपिंदर सिंह बात की गई तो उन्होंने कहा की उनकी पठानकोट व् साथ लगते हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर के लोगों से भी अपील है की व् हमारे हस्पताल में आए व् बढ़िया व् मुफ्त सुविदायों का लाभ उठाएं उन्होंने कहा की अगर किसी भी मरीज़ को कोई परेशानी आती है तो व् उन्हें इस सबंधी जानकारी दे।