(पठानकोट/अजय सैनी)
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सुंदर नगर ढांगू पीर के निवासी आतंकवाद पीड़ित पलायन कर्ताओं की एक बैठक कमल देवगन तथा कस्तूरी लाल की अध्यक्षता में विधायक पठानकोट अमित विज तथा तेजेंद्र पाल सिंह पीसीएस एडीशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पुडा तथा अन्य पूडा अधिकारियों के साथ समस्याओं का निराकरण करने हेतु हुई। जिसमें सेंट्रल ब्राह्मण सभा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा उनसे मांग की गई की पीड़ित परिवारों द्वारा तिनका तिनका जोड़कर बनाए गए मां दुर्गा मंदिर तथा कम्युनिटी हाल के स्टेटस को बरकरार रखा जाए तथा इन आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो रोजगार तथा जीवन निर्वाह हेतु निर्देश दिए हैं वह प्रबंध सरकार द्वारा किए जाएं। इसके साथ ही जो बूथ बनाए जाने हैं उनमें से आतंकवाद पीड़ित पलायन करता परिवारों के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाए तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में जो 781 करोड रुपए का पैकेज इन आतंकवाद पीड़ित लगभग 18000 परिवारों के पुनर्वास हेतु जारी किया गया था। उसमें से इन परिवारों की आंशिक मदद जल्द से जल्द की जाए तथा पुडा ने जो नए बूथ बनाने की घोषणा की है उसमें सरकार की पॉलिसी का कुछ बाहरी लोग अपने धन बल तथा अन्य हथ कंडो द्वारा फायदा उठाना चाहते हैं। उन्हें इस तरह नाजायज फायदा उठाने से रोका जाए। इस पर विधायक अमित विज ने जनता को आश्वासन दिया की मंदिर तथा कम्युनिटी हॉल को कोई भी क्षति पहुंचाए बिना सारा प्लान क्रियान्वित किया जाएगा तथा 781 करोड के पैकेज के बारे में बात विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी तथा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा पंजाब कांग्रेस प्रधान श्री सुनील जाखड़ से बात करके यथासंभव पलायन करता परिवारों को राहत पहुंचाने को कहा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट तथा हुडा अधिकारियों से जो भी समझौते हुए हैं उसके लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा । इस मौके पर सेंट्रल ब्रह्मण सभा प्रधान अश्विनी शर्मा ने विधायक तथा पूडा अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा बताया कि आतंकवाद पीड़ित लोग लगातार पिछले 30 वर्षों से अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा इस दौरान परिवारों के सदस्य बढ़ते गए परंतु आमदनी के साधन नगण्य ही रहे।उन्होंने सरकार से इन लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु गंभीर प्रयास करने की प्रार्थना की। इस मौके पर कॉरपोरेटर राकेश बबली,विजय कुमार,देशराज,पवन शर्मा,नरेंद्र शर्मा,राजेंद्र शर्मा,नरेश कुमार,बंटी शर्मा,डॉ राजेश,अशोक कुमार, जगदीश राज,धर्मपाल, प्रदीप कुमार,सोहन लाल,रूपलाल,प्रकाश चंद,नरेंद्र कुमार, मंगलदास,रवि कुमार, सनी,वैष्णो दास, भीमसेन,सतीश महाजन, सुभाष चंद्र, विकी,पवन कुमार,सोनू, जनक राज,राजकुमार, रतन चंद,मनोहर लाल, त्रिलोकचंद,कपूरचंद, इंद्रजीत,मदनलाल, आशा रानी,राज रानी, कमला देवी,बच्चो रानी, संतोष कुमारी,तृप्ता,रमा रानी, विमला देवी,सुमन, पुष्पा रानी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।