आप ने कभी बूथ कैप्चरिंग होने का Live वीडियो देखी है अगर नही तो आज देखलो, इस स्टिंग ऑपरेशन में देखो कि पातड़ा नगर कौंसिल की हुई वार्ड नंबर 10 की जिमनी चुनाव में कैसे की पुलिस प्रशासन की मज़ूदगी में बूथ कैप्चरिंग की गई है और शरेआम युवक जाली वोट डालने का खुलेआम ऐलान करते हुए नज़र आ रहे है, देखो पातड़ा से कांग्रेसी उम्मीदवार विक्की सिंगला का समर्थक कैसे खुद ही डाली जा रहा है दूसरो के वोट, पहली बार बूथ कैप्चरिंग का वीडियो स्टिंग आया सामने, अकाली भाजपा के उम्मीदवार शिव चंद ने कांग्रेसियो द्वारा उन्हें बंधक बनाके रखने का दोष भी लगाया, चुनाव लड़ने वाले अकाली भाजपा के उम्मीदवार शिव चंद ने कहा एक ही व्यक्ति डाली जा रहा जाली वोट, कहा बार बार एसएसपी, DC पटियाला से लगाते रहे फरियाद, किसी उच्च अधिकारी ने नही की उनकी सुनवाई, वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर डियूटी पर मौजूद थाना प्रभारी ओर DSP बने रहे मूक दर्शक, कई बार कार्यवाही करने की अपील करने के बावजूद मौके पर तैनात इन अधिकारियों ने उन्हकी नही की कोई सुनवाई, चलता रहा गुंडागर्दी का नँगा नाच, अकाली उमीदवार को बनाए रखा 1 घंटे तक बंधक। इन बातों का खुलासा आज देर शाम वनिन्दर कौर लूम्बा (पूर्व अकाली MLA) शुतराना के मोहाली स्तिथ के निवास स्थान पर किया।
मोहाली में हमारे चैनल के साथ विशेष बातचीत करते हुए हल्का शतुराना की पूर्व अकाली MLA वनिन्दर कौर लूम्बा ने कहा कि आज इस वीडियो से कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई गुंडागर्दी सामने आ गई है, उन्होंने इस मामले को लेकर इंसाफ के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान भी किया।
सिनिअर अकाली नेता राजा कवरजोत सिंह मोहाली ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर जब SSC से बात की उन्होंने बिजी होने का बहाना बनाया जबकि डिप्टी कमिश्नर ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि वह किसी कार्यक्रम में व्यस्त है जबकि SDM से जब बात की उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ सब कुछ शांति पूर्वक चल रहा है जबकि स्टिंग ऑपरेशन में दूध का दूध और पानी का पानी होता साफ दिखाई दे रहा है उन्होंने चुनाव कमीशन से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की है