जिला होशिअरपुर के क़स्बा माहिलपुर मैं पैसे के लेन देन को लेकर बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार को अज्ञात फ़ोन नंबर से फ़ोन करके उसके काम वाली जगह पर जाकर पिटाई की और बहां से फरार हो गए घायल ठेकेदार को लोगों ने इलाज के लिए सिविल हस्पताल माहिलपुर मैं भर्ती करवाया
सिविल हस्पताल माहिलपुर मैं इलाज धीन पीड़ित ठेकेदार हरदीप सिंह ने बताया के उस ने 2011 मैं गांव जगरावां में गुरविंदर सिंह की कोठी बनाने का काम लिया था और जिसमे उसने थोड़े पैसे लेकर काम शुरु कर दिया थाऔर बीच बीच मैं उसे पैसे मिलते रहते थे इसे दौरान 2012 मैं कोठी का काम पूरा हो गया और जो पैसे बकाया रहते थे उव मैं से इसे 2013 तक पैसे मिलते रहे उस के बाद करीब 7 लाख रूपए बकाया रह गए जिस के लिए तनाव हो गया इसी गुरविंदर सिंह ने हरदीप सिंह को कोठी के गिर रहे सीमैंट के बारे मैं कहा जिसे हरदीप ने उन्ही पैसों मैं ठीक करवा दिया फिर उसे दरवाजे लोहे की जगह स्टील के लगाने को कहा और यह हरदीप सिंह ने मना कज दिया जिस को लेकर यह विवाद हो गया और उन लोगों ने उसके घर आकर गली गलोच किया और उसके काम वाली जगह पर पहुँच कर दिन दिहाड़े पिटाई की और फरार हो गए
–इस संबंध मैं सहायक थाना मुखी सुब इंस्पेक्टर नीलम कुमारी ने बताया के जो पीड़ित हरदीप सिंह ने पुलिस को अपनी शकायत मैं बयान दिय है के पैसे के लेन देन करके उस के साथ जिन लोगों ने उसके पैसे देने थे उन्होंने हाथा पाई की है उसे काफी चोटें आई है उसी केआधार पर पुलिस ने मामला दर्ज़ करके जांच आरम्भ कर दी है