राष्ठ्रीय राज्यमार्ग पर ओवर स्पीड के कारण होने वाले चलानो पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब स्टेट ट्रास्पोर्ट विभाग की ओर से जिला पठानकोट मे 9 से 30 अगस्त तक इंटर सेपटर गाडी भेजी गई है। जिसके माध्यम से ओवर स्पीड चलने वालो वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। इसके तहत आज छठे दिन डलहौजी-पठानकेाट के मामून चौक में नाका लगाकर वाहनों की ओवर स्पीड चैक की गई और करीब 15 वाहनों के चालान काटे गए। डीएसपी टै्रफिक रंजीत सिंह के नेतृत्व में लगाने गए नाके के दौरान उन्होंने बताया कि देखा गया है कि राष्ट्रीय मार्गों पर ओवर स्पीड वाहनों के चलने से हादसे बढ रहे है। जिसके लिए पंजाब सरकार की अेार से हर जिले में इंटर सेपटर गाडी भेजी गई है। इस गाडी के माध्यम से एक किलोमीटर के दायरे में यदि कोई वाहन अपनी निर्धारित गति से ओवर स्पीड होकर चलाया जाता हैँ तो पता चल जाता है। और पुलिस द्वारा उसे रोककर चलान काटा जाता है। डीएसपी ने बताया कि अभी तक 60 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं तथा यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि दो दो दिन जिला के सभी मुख्य मार्गों पर नाका लगाकर ओवर स्पीड चलने वाले वाहनो का पता लगाया जा रहा है। इस अवसर पर ट्रैफिक प्रभारी नरेश महाजन, एएसआई देवराज, हैड कांस्टेबल मंजीत सिंह, हैड कांस्टेबल गुरप्रसाद, हैड कांस्टेबल प्रदीप, हैड कांस्टेबल हरनाम सिंह आदि भी उपस्थित थे।