गुरदासपुर लोकसभा हल्का के उप चुनावो में जीत हासिल करने के बाद सांसद सुनील जाखड़ पठानकोट पहुंचे जहां उन्होंने गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब में माथा टेक अपनी संसदी पारी की शुरुआत की इस मौके पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली अकाली भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के कायकाल दौरान पंजाब को लूटा है अगर आज बिजली के रेट बड़े है उसके पीछे भी अकाली भाजपा सरकार है उन्होंने प्राइवेट कंपनियों के साथ मंहगे करार किये है जिसका खामियाजा पंजाब की जनता को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। जिस वजह से आज बिजली के दाम बढ़ाने पड़े है। स्कुलो को मर्ज किए जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार रूरर इलाकों में बच्चों बढ़िया शिक्षा देने के लिए बचन वद है और किसी तरह की कोई भी परेशानी नही आने दी जाएगी। आर.एस.एस नेतायों पर लगातार हो रहे हमलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हो हमारे जहां सम्प्रदाए दंगे फैलाने की कोशिश की जा रही है।