पठानकोट के भोआ से कांग्रेस के नए चुने गए विधायक जोगिंदरपाल ने अपनी सरकारी गाडी वापिस कर दी है जोगिंदरपाल ने सरकारी गाडी के साथ साथ अपने सारे ऐलौंस भी लेने से इनकार कर दिया है यहां तक की कांग्रेस के इस विधायक ने तीन लाख के करीब जो विधायक को fule अल्लोऊंस मिलता है उसको लेने से बी इनकार कर दिया है जोगिंदरपाल के मुताबिक़ उनके बाकी साथियो को भी ऐसा ही करना चाहिए इससे सरकार पर पड़ा हुआ अतिरिक्त भोज काम होगा साथ ही साथ राज्य की आर्थिक दशा में भी यह सही कदम होगा आपको यहां यह बता दे की वी वी आई पी कल्चर के खिलाफ कैप्टन सरकार ने अपना पहला फैसला लिया था जिसके बाद सरकारी गाडियो से नीली व् लाल बत्ती हट गई थी