इस नेशनल लोक अदालत मैं क्रिमिनल कम्पाउंड ऐबल ऑफेन्स , ेंएन आई एक्ट केसेज अंडर,सेक्शन 138 ,(पेंडिंग और प्रिलिटिगेशन बैंक रिकवरी केसेज ब लेबर डिस्प्यूट केसेज ) एम ए सी टी केसेज , एलेक्ट्रीसिटी और वाटर बिल्स ,मैट्रीमोनियल्स डिस्प्यूट केसेज और अन्य सिविल डिस्प्यूट केसेज के समाधान हेतु चेयरमैन जिला कानूनी सेवावा अथॉरिटी मैडम प्रिय सूद एडिशनल जिला व सैशन जज की अगवाई में चार बैंच गठन किया गया जिन में गढ़शंकर , दसुआ , मुकेरिआं मैं 1 -1 बैंच गठन किया गया और होशियरपुर में 2495 केसेज की सुनवाई हुई 509 केसेज का मोके पर निपटारा किया गया और 45451930 रुपए के अवार्ड पास किए गए
सी जे एम कम सकतर जिला कानूनी सेवावा अथॉरिटी ने लोगों को अपील की कि बह ज़्यदा से ज़्यदा केस इन अदालतों में लगायें जिन से पैसे भी कम लगते है और समय भी ज़्यदा नहीं लगता उन्होने बताया के इन लोक अदालतों के फैसलों को दीवानी डिक्री के भी मान्यता प्रापत है इस लिए लोग ज़्यदा से ज़्यदा केसों का निपटारा ें अदालतों से करवा कर लाभ परापत करे