घियाला रेलवे स्टेशन पर स्थित शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रधान परषोत्तम शर्मा की देख-रेख में करवाया जा रहा है। जिसमें अशोक शास्त्री द्वारा भागवत कथा का ज्ञान श्रद्धालुओं में वितरित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पण्डित्त सुशिल शर्मा ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी गांववासियों के सहयोग से सप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जम्मू से आए कथावाचक अशोक शास्त्री की तरफ से कथा का प्रसार एवं प्रचार किया जा रहा है।मौके पर कहते हुए पंडित अशोक शास्त्री ने कहा की मां-बाप की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। और हमें इस धर्म से कभी भी मोह नहीं मोड़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा की युवाओं को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। और नशे के खिलाफ लड़ाई मिलकर करनी चाहिए। ताकि समाज से बुराइयों को दूर किए जा सके। इस मौके पर प्रधान परषोत्तम शर्मा,देव राज शर्मा,पंडित सुशिल शर्मा,आदि उपस्थित थे।