पठानकोट के साथ लगते गांव तारागढ़ के रतनगढ़ में स्थिति के के.सी.एम मैमोरियल स्कूल के अध्यापकों की गुंडागर्दी की वजह से एक बच्ची के अभिभावकों को जिला जिल्ल्त उठानी पड़ रही है।जानकारी देते हुए अभिभावक राकेश कुमार ने बताया कि उसके एवं उसके भाई के 5 बच्चे के.सी.एम स्कूल में पढ़ते हैं।उन्होंने बताया कि के.सी.एम मैमोरियल स्कूल का स्टाफ बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए जालंधर लेकर गया हुआ था।उन्होंने बताया उनको उनकी बेटी का फोन आया कि वह 10 बजे तक तारागढ़ पहुंच जाएगी।जिसको लेने के लिए वह तारागढ़ चौक पर गया।यहां स्कूल की बाकी बसों से बच्चों को उतारा जा रहा था। उन्होंने बताया कि जिस बस में उनकी बेटी बैठी थी जब उस बस को रोककर बेटी को उतारने लगे तो स्कूल के की एक अध्यापिका ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें टांग मार दी और उनकी बेटी को बस से नहीं उतारा गया।और बात खत्म नहीं हुई उन्होंने बताया कि कुछ ही वक्त में उसी जगह पर के के.सी.एम मैमोरियल स्कूल के चेयरमैन भी पहुंच गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। राकेश कुमार ने प्रशासन से के.सी.एम स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और वही जबकि के.सी.एम मैमोरियल स्कूल की मैनेजमेंट से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि स्कूल के चेयरमैन,स्कूल की प्रिंसिपल,स्कुल की अध्यापिका आज छुट्टी पर है। और इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।