धुरी के नजदीक पड़ते गाओं कोलसेड़ी के किसान का महज ५ रुपए कर्जा माफ़ करके पंजाब सरकार किआ ओझा मजाक [
कर्जे माफ़ी के मुद्दे को लेकर सत्ता मैं आयी कांग्रेस सरकार ने किसानो को २ लाख कर्जा माफ़ी की बात कहो थी और पंजाब मैं जीत हासिल की [ मगर अब हर बात से ये सरकार मुकरती नजर आ रही है [ धुरी के नजदीक पड़ते गाओ कोलसेड़ी के जसवीर सिंह का महज ५ रुपए कर्जा माफ़ करके सरकार ने उनका मजाक किआ है उन्हों ने कहा के जब गाओ मैं कर्जा माफ़ी की लिस्ट लगी तोह वो देखने के लिए गए तोह वो हैरान रह गए के उनका महज ५ रुपए कर्जा माफ़ किआ गया है [ जबकि उनका कर्जा ६५००० है [ जसवीर सिंह के पिता बलवीर सिंह ने बताया के उनके पास ५-१५ एकड़ जमीन है [ और सारे गाओं मैं करीब करीब सारे गाओं के नाम इस लिस्ट मैं आने चाहिए थे मगर इस लिस्ट मैं केबल २१ लोगों के नाम है [ उन्हों ने बताया के उनका नाम ११ नंबर पर है जब के उनके उप्पर और निचे किसी का कर्जा माफ़ है किसी का नहीं [जसवीर सिंह के पिता बलवीर सिंह ने बताया के उनके घर मैं केवल ३ बन्दे है और उन्हों ने कहा के ये कर्जा माफ़ी कांग्रेस सरकार क्या साबित करना चाहती है [ पर सचाई सामने है जिस को झूठलाईयानहीं जा सकता [ किसे का कर्जा माफ़ हुआ है किसे का हुआ ही नहीं [ जसवीर सिंह के पिता ने कहा के जसवीर दिहाड़ी करता है और हमारे उप्पर ६५००० रुपए कर्जा है [ जसवीर सिंह की माता शमशेर कोर ने कहा के सरकार अब तोह उनका कर्जा माफ़ हो गया है अब क्या पता दूसरी लिस्ट मैं उनका नाम आएगा भी या नहीं [ गाओं के मुख्या धरमिंदर सिंह ने बताया के हमारे गाओं मैं से सिर्फ २१ लोगों के नाम ही आये है वो भी केवल खानापूर्ति के लिए [ गाओं के किसान हाकम सिंह ने कहा के उस के पास ढाई एकड़ जमीन है और कर्जा ६७००० है [ पर सरकार ने उनका कर्जा माफ़ नहीं किआ [ गाओं के कोऑपरेटिव सोसाइटी के सेक्रेटरी के साथ जब बात की तोह उन्हों ने कहा के २ गाओं के ५०० के करीब किसानो की लिस्ट भेजी गई थी अभी दूसरी लिस्ट मैं देखते है किआ होता है वही धुरी के एस . डी. एम ने कहा के ये लिस्ट अधूरी है अभी तोह ये लिस्ट करेक्शन के लिए आयी है इस मैं जो भी गल्तीआं है उनको दूर करके भेजा जायेगा [