आज सुजानपुर के महाजन हाल में लॉयन्स क्लब सुजानपुर हरमन की और से फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प अजय महाजन की देखरेख में लगाया गया जिसमें नकोदर से माहिर डॉक्टर पवन कुमार ने मरीजो की जांच की और इस कैम्प में मुख्य रूप में विनय महाजन और विनोद महाजन पहुचे और इस समाजिक कार्य की सराहना की इस मौके पे 300 मरीजों की जांच की गई हड्डियों की प्रॉब्लम वाले जोड़ो के दर्द वाले मरीजो ने इस कैम्प का लाभ उठाया