लायंस क्लब हरमन की तरफ से एक ऑफिशियल विजिट का आयोजन सुजानपुर में लायन इंजीनियर अजय महाजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर वि,डी,जी-1 लायन इंजीनियर एस.के पुंज पहुंचे और उनके साथ राजीव महाजन भी ने भी इस बैठक में विशेष तौर से अपनी उपस्थिति दी। इस मौके पर लायन इंजीनियर एस.के पुंज की तरफ से लायंस क्लब हरमन द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा गया।