शहीद स्वाभिमान यात्रा के मंगलवार को सुजानपुर पहुंचने पर लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से अध्यक्ष लॉयन इंजी. अजय महाजन की अध्यक्षता में पुल नंबर पांच पर जोरदार स्वागत किया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे संस्थापक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने बताया कि देश के शहीदों और वीर जवानों के प्रति अलख जगाने वाली ऐतिहासिक, शहीद स्वाभिमान यात्रा, का शुभारंभ 23 मार्च को इंडिया गेट से भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत के प्रतिनिधि मेजर जनरल अशोक नरूला ने हरी झंडी दिखाकर किया है। यह पच्चीस हजार किलोमीटर की यात्रा 29 राज्यों से होकर वापसी दिल्ली लौटेगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि देश में भारत मां के वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह सबसे विशाल प्रतिमा की स्थापना करना उनका एक बड़ा लक्ष्य है, जिसके लिए इस यात्रा के माध्यम से हर राज्य से मिट्टी लाई जाएगी। वहीं, विशाल प्रतिमा के साथ ही शहीद समारक और शहीद संस्थान की स्थापना भी की जाएगी, जहां आने वाले लोगों को देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। यह संस्थान देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति का पाठ भी पढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि देश में यू ंतो कई सामाजिक संगठन विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम वीर सपूतों और सीमा पर शहीद होने वाले वीरों को सम्मान दिलाने के उदे्श्य से स्वाभिमान देश नामक और लाभकारी राष्ट्र्ीय संगठन की स्थापना की गई है। यह संगठन धर्म, जाति, वर्ग, भेष आदि से उपर उठाकर केवल राष्ट्र के शहीदों और वीर जवानों को समर्पित है। यह संगठन देश के उन वीर शहीदों के लिए राष्ट्र्ीय स्तर पर अलख जगाने का काम कर रहा है। जिन्होंने देश के शहीदों के प्रति लोगों को जागरूक करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। उन्होंने इसी लक्ष्य को सामने रख कर स्वाभिमान देश का संगठन की स्थापना की। वहीं, उन्होंने बतया कि उनका संगठन शहीदों और वीर जवानों के लिए कई मांगों पर संघर्ष कर रहा है, जिनमें शहीद ए आजम भगत सिंह को राष्ट्र पुत्र की उपाधि ओर राष्ट्र के सभी शहीदों को सवोच्च सम्मान दिया जाए, राष्ट्र रक्षा के लिए शहीद होने वाले सैनिकों, अर्धसैनिकों और पुलिसकर्मियों को सम्मान रूप से सम्मान मिलना चाहिए, उनके परिजनों को समान के रूप में सभी सुविधा दी जाये, शहीद परिवारों के लिए शहीद स्वाभिमान कार्ड भी बनाया जाये जिस कार्ड के माध्यम से शहीद परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार आदि का लाभ मिल सकें, भारतीय सेना के वेतन को कर मुक्त किया जाए, भारतीय सेना के शहीद परिवरों के लिए अलग से एक आयोग की स्थापना की जाये, जहां शहीद परिवारों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाये, सेवानिवृत के बाद सैनिको के लए रोजगार के उचित अवसरों को भी बढ़ाया जाए। शहीदों की जयंती और पुण्यातिथि पर राष्ट्रीय स्तर पर पारंपरिक खेलकूद, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, वीर शहीदों की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए इत्यादि शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष लॉयन इंजी. अजय महाजन ने कहा कि शहीद स्वाभिमान यात्रा राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्, गोआ, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडिचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, वेस्ट बंगाला, उत्तरी पूर्वी राज्य, बिहार, उत्तर प्रदेश से होकर अब पंजाब राज्य के कई शहरों से होती हुई आज सुजानपुर शहर में पहुंची है। उन्होंने कहा स्वाभिमान यात्रा देशभर के लोगों में राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव को जाग्रत कर रही है तथा शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति मान सम्मान का भाव युवा पीढ़ी में जागृत करने के लिए यह यात्रा सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष लॉयन इंजी. अजय महाजन व अन्य सभी लॉयंस पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर स्वाभिमान यात्रा को आगे लिए रवाना भी किया। इस अवसर पर लॉयन डा. रघुवीर सिंह, लॉयन सुरेश भगत, लॉयन नरेश परिंजा, लॉयन सुरिन्द्र शर्मा, लॉयन रोहित महाजन, लॉयन विनोद महाजन, लॉयन अमित भूरी, रविन्द्र तलवाड़, अशोक, जबकि यात्रा में शामिल बॉबी, अनमोल शर्मा, हीरा, संतोष, सोहन, प्रवीण, संदीप, नंद किशोर, दिवेन्द्र, रॉबिन सिंह व अन्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्शनः शहीद स्वाभिमान यात्रा का सुजानपुर पहुंचने पर स्वागत करते हुए लॉयंस क्लब सुजानपुर हरमन के पदाधिकारी।