लॉयन्स क्लब सुजानपुर हरमन की और से प्रधान अजय महाजन की देखरेख में सुजानपुर के पर्यावरण पार्क में 5 पोदे रोपण किये गए जिसमें लॉयन्स क्लब हरमन के क्लब मेम्बर सुरिन्दर शर्मा ने अपनी शादी की वर्षगांठ के मौके पर 5 पोदे लगाए गए उन्होंने कहा कि हर एक व्यकि को अपने जन्मदिन सालगिरह के मौके पर पोद्दा जरूर लगाना चाईए क्योकि आने वाले समय मे अगर इंसान को अगर बचा सकते है तो पेड़ एक मात्र सहारा है इस मौके पर क्लब के प्रधान अजय महाजन ने इस कार्य की सराहना की