पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के छोटे और ग़रीब किसानों का कर्ज़ मुआफ करना एक ऐतिहासिक और दिलेरी भरा फ़ैसला है, जिसके अंतर्गत 10 लाख 22 हज़ार करोड़ किसानों का कर्ज़ मुआफ किया गया है। इन बातो का प्रकटावा कैबिनेट मंत्री (खेल एवं युवक सेवाओं) राणा गुरमीत सिंह सोढी ने विधानसभा हल्का गुरूहरसहाए के रिज़ी रिज़ोरटस में गुरुहरसहाए हलके के 2900 के करीब किसानों को लगभग 20 करोड़ रुपए का कर्ज़ राहत स्कीम का लाभ देने के उपरांत एक विशाल किसानो के जनसमूह को संबोधन करते हुए किया।
राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा की कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के किसानों की भलाई के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जहाँ राज्य में किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए आधुनिक ढंग के साथ खेती करने के लिए विशेष प्रयत्न किये जा रहे हैं, वही किसानों को आर्थिक मंदहाली से बाहर निकालने के लिए कर्ज़ मुआफी स्कीम चलाई गई है। उन्होंने बताया की पंजाब सरकार की तरफ से विधान सभा हलका गुरूहरसहाए के ढाई एकड़ से कम ज़मीन की मालकी वाले करीब 2900 सीमांत किसान, जिन्होंने सहकारी बैंकों से 2 लाख रुपए तक के कर्ज़े लिए थे, उनके करीब 20 करोड़ रुपए के कर्ज़े मुआफ किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने यह स्कीम बिना किसी भेदभाव के लागू की है। वही उन्होंने विरोधियो पर निशाना साधते हुए बताया की पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान पंजाब की किसानी कर्ज़े के बोझ के नीचे दब गई, जबकि मौजूदा पंजाब सरकार ने पिछली सरकार द्वारा सरकारी ख़ज़ाना खाली छोड़ने के बावजूद भी किसानों के कर्ज़े मुआफ करके बड़ी राहत दी है। अपने भाषण के दौरान केबिनेट मंत्री ने किसानों को कहा कि पंजाब सरकार उनके साथ है और किसानों की भलाई के लिए सरकार की तरफ से कोई भी ढील नहीं रहने दी जायेगी।
वही उन्होंने बताया की पंजाब सरकार की तरफ से बनाई जा रही खेल नीति में बड़े स्तर पर सुधार किये गए हैं, जो पूरी तरह खिलाड़ी और खेल हित में होगी, जिसके लागू होने से पंजाब में नयी खेल क्रांति आयेगी। उन्होंने बताया की पंजाब में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी पैदा करने और खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब के खेल मैदानों को अपग्रेड किया जायेगा। इसके इलावा राज्य में जहाँ विजेता खिलाड़ियों के लिए नगद राशि में भी विस्तार किया जायेगा वही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियाँ भी दीं जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नौजवानों के लिए घर -घर नौकरी देने के लिए भी युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, जिसके अंतर्गत पिछले साल में 1 लाख 62 हज़ार के करीब नौजवानों को सरकारी और प्राईवेट नौकरियाँ मुहैया करवाई गई हैं। केबिनेट मंत्री ने कहा की राज्य सरकार के इन प्रयासों से बेरोज़गारी पर अंकुश लगाने पर बड़े स्तर पर रोक लगेगी ।
गौरतलब है की इससे पहले फ़िरोज़पुर में हुए कर्जा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान जिले के 8991 किसानों के 58.73 करोड़ रुपए के कर्ज़े मुआफ किये गए थे। इस तरह अब तक पुरे जिले के करीब 12000 किसानों के 70 करोड़ के करीब कर्ज़े मुआफ किये जा चुके हैं। यह कर्ज़ मुआफी के पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे जाएंगे। फ़िरोज़पुर से पंकज कुमार की रिपोर्ट —-