(पठानकोट / अजय सैनी)
लायंस क्लब पठानकोट विश्वास की ओर से प्रधान हरजीत सिंह काला की देखरेख में आज ढाकी प्रेम नगर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समूह सदस्यों की ओर से भाग लिया गया। इस दौरान क्लब की ओर से जरूरतमंद लड़की की शादी पर उन्हें सामान भेंट किया गया। प्रधान हरजीत सिंह ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज सेवा करना है तथा सचिव स्वर्ण सिंह, कैशियर रणवीर वालिया, लायन तेज सिंह,लायन ठाकुर रंजीत सिंह,लायन रमन कुमार व अन्य के सहयोग से क्लब इस उद्देश्य की पूर्ति में भी लगी हुई है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सदस्यों का इस प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। मौके पर उनके साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।