पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही लूट की वारदातें लगातार जारी हैं पिछले दिनों हुई पीएनबी बैंक में भी लूट की गुथी अभी पुलिस ने सुलझाई भी नहीं थी की हलका भोआ के अधीन पडते गांव झाकोलाहडी से भरियाल लाहडी को जाने वाले वाले लिंक मार्ग धोबड़ा स्थित पंजाब पेट्रोलियम के.एस.के धोबड़ा पेट्रोल पंप पर करीब 5 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश लोगो की तरफ से 60 हजार रूपये की नकदी रिवाल्वर दिखा ले उड़े उड़े। प्राप्त जानकारी अनुसार ड्यूटी पर तैनात रोहित कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार 1 पलसर और एक पैशन मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोशधारियों की ओर से पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वही इस घटना की जानकारी मुलाजिमों की ओर से पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र कुमार को दी गई और मौके पर पहुंचे थाना सदर पुलिस की ओर घटना की शान बीन की जा रही है। वही जानकारी के लिए बता दें कि कि पिछले दिनों हुई बैंक डकैती के दौरान भी पलसर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जा चुका है।