आज पठानकोट के माधोपुर में ज़िलाधीश नीलिमा के दिशानिर्देश पर टूरिस्ट नोडल इंचार्ज नरेश महाजन द्वारा दौरा कर इस जगह को टूरिस्ट हब बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है उसके लिए आज माधोपुर ज़िलाधीश के निवास स्थान के पीछे अंग्रेजों द्वारा बनाये गए सभी ऑफिस, मनोरंजन के लिए हाल , स्विमिंग पूल , पिकनिक स्पॉट को दुबारा शुरू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने बताया कि वह पूरे जिले को टूरिज़म के एंगल से खँगाल रहे है उसके चलते जिले का सबसे बढ़िया स्पॉट माधोपुर है इस इलाके के पुराने स्पॉट जिनमे पुरानी u b d c की हिस्टरी की प्लेट लगी हुई उसके बारे में लोग जागरूक हो वो लगाई जायगी टूरिस्ट माधोपुर से होते हुए शाहपुरकंडी , मुक्तेश्वर धाम, फंगोता वैली से ऊचा थरा से अटल सेतु देखते हुए डलहौजी के लिए जा सकेंगे और पठानकोट के विकास के लिए यह टूरिस्ट हब बहुत अहम भूमिका निभाने में सार्थक होगा