मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद सोया रहा प्रशासन / सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से मंडियों में भीगी किसानो की फसल / सरकार द्वारा किये दावे निकले खोखले
इन दिनों किसानो द्वारा मंडियों में गेंहूं की फसल लाइ जा रही है और प्रशासन द्वारा भी पुख्ता प्रबंध किये जाने के दावे किये जा रहे थे जोकि बरसात के चलते खोखले साबित हो रहे है पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग की तरफ से लगातार चेतावनी दी जा रही है की पंजाब सहित अन्य राज्यों में तेज आंधी के साथ भारी बरसात हो सकती है लेकिन इसके बावजूद पठानकोट प्रशासन की तरफ से इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते आज तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के कारण गांव सरना की दाना मंडी जो कि कच्ची है किसानो की मेहनत पानी की भेट चढ़ गई बरसात के कारण मंडियों में पड़ी किसानो की फसल खराब हो रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी नीद सोये हुए है जिस समय सुबह बरसात हुई उस समय मंडी में दो तीन लेबर वालो के इलावा ओर कोई नही था और मीडिया को देखते ही उन्होंने अनाज को ढकना शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
इस बारे में जब वहा मौजूद लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा की मंडी कच्ची होने के कारण पानी खड़ा हो गया है उन्होंने कहा कि आढ़तियों ने तो तयारी की थी लेकिन सरकार की कोई तयारी नही थी इस के चलते आज बरसात के कारण किसानो को नुकसान झेलना पड़ रहा है!