एक तरफ जहां पंजाब सरकार मंडियों में से किसानो द्वारा ली गई फसल की लिफ्टिंग के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन पठानकोट की नरंगपुर मंडी एक ऐसी मंडी है जिस में छे दर्जन से ज्यायदा गांव के किसान अपनी फसल को नरंगपुर फोकल पॉइंट में बेचने के लिए ले कर आते है लकिन जहाँ पर सरकार द्वारा किसानो से खरीदे गए पिछले सीजन के गेहूं की करीब 32 हजार बोरिया आज भी पड़ी है जिसे मंडी से उठाया नहीं गया ये अनाज सर्कार द्वारा चलाई गई स्किम दो रूपये किलो अनाज के तहत रखी गई है कियोकि गरीवो को देने वाले अनाज को स्टोर करने के लिए सर्कार के पास गोदाम नहीं है इस लिए उसे मंडी में ही स्टोर कर रख लिया है जिसका विरोद किसान कर रहे है जिनका कहना है की सर्कार इस अनाज को मंडी से हटवाए कियोकि जो फसल अब मंडी में लाइ जा रही है जिसके लिए जगह बहुत कम है इस लिए सर्कार से अपील है की इस मश्किल का कोई न कोई हल निकला जाये इस बारे में जब किसानो से बात की गई तो उन्होंने कहा की पिछले सीजन का अनाज आज भी बोरियों में भर कर दाना मंडी में रखा हुआ है जिसके कारण जगह बहुत कम हो गई है इस लिए हमारी सर्कार से अपील है की सर्कार इन बोरियों को जहां से हटाए तांकि हम अपनि फसल को मंडी में ला करके अगर किसी तरह की कोई नमि है तो उसे हटाया जा सके उन्होंने बताया की करीब 32 हजार बोरिया पिछले सीजन की जहां पड़ी हुई है और इस मंडी में करीब छे दर्जन से जियादा गांव के किसान अपना अनाज ले कर इस मंडी में आते है
व्ही दूसरी तरफ जब इस बारे में हल्का भोआ के विधायक जोगिन्दर पाल से बात की गई तो उन्होने कहा की ये अनाज आटा दाल स्कीम के तहत बोरियो ने भर कर गेहूं रखी गयी है जिसे जल्द उठा लिया जायेगा उन्होंने कहा की इस से किसी भी किसान को मुश्किल नहीं आने दी जाएगी