(पठानकोट /अजय सैनी)
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनवाल में हुए सादे समारोह में अमेरिका के कैलिफोर्निया से आई एन.आर.आई कंचन जैन ने स्कूल मैनेजिंग स्टाफ कमेटी की प्रधान कंचन देवी तथा सीनियर टीचिंग स्टाफ को स्कूल के बच्चों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को ₹51000 का चेक भेंट किया। जानकारी देते हुए मैनेजिंग स्टाफ कमेटी प्रधान कंचन देवी ने बताया की एन.आर.आई कंचन जैन ने स्कूल में पढ़ते बच्चों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निजी रूप से रूचि लेकर ₹51000 का चेक भेंट किया है। उन्होंने बताया की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऐसे ही सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर सहयोग देना चाहिए ताकि उन बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस मौके पर एन आर आई महिला कंचन जैन ने बताया कि उनकी दिली इच्छा है कि भारत के बाहर रहते एन.आर.आई यहां पर लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा इत्यादि मूल सुविधाओं के लिए मदद हेतु आगे आएं। इसके लिए उनके प्रयास निरंतर जारी है और वह आगे भी ऐसे ही जहां बन पड़ेगा सहयोग करती रहेंगी। इस मौके पर सरपंच महेंद्र पाल, आशा,वीणा देवी, जयमल सिंह, सोमराज, अनीता,अमरजीत सिंह, नीरा महाजन,वीना महाजन,राकेश महाजन, रितेश भल्ला इत्यादि मौजूद थे।