(पठानकोट/अजय सैनी)
जय माँ जगदम्बे सेवा समिति की और से 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतिम दिन महामाई की चौकी का आयोजन किया । इस मोके पर साई यूनिवर्सटी के चांसलर एसके पुंज ओर समाज सेवक आशीष विज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर माता की चौकी का शुभारंभ किया। पठानकोट के मेयर अनिल वासुदेव ने जयोति प्रज्वलित की। समिति के प्रेस सचिव गुरदेव सिंह ने बताया की नरेश डोगरा एन्ड पार्टी ने महामाई का गुणगान किया। इस मोके पर चांसलर एसके पुंज ने कहा की एक तरह तो हमारे समाज में कन्या पूजन किया जाता है और वहीँ दूसरी और कन्या को जन्म लेने से पहले ही माँ की कोख में मारा जा रहा है । उन्होंने कहा की कन्या भ्रूण हत्या को रोकना ही महामाई की सच्ची भगती है। इस अवसर पर समिति के प्रधान कुलदीप मन्हास और सदस्यों ने मुख्य मेहमान को महामाई की चुनरी भेट कर समानित किया गया। इस मोके पर आरके खन्ना, सुदीप गर्ग, सतीश महिन्दरु, डॉक्टर केडी सिंह, डॉक्टर सुभाष गुप्ता, जीएस सेठी, पूर्व परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल, रेवा शर्मा, रेखा गर्ग, सीएस लायलपुरी, एक्सईएन अश्वनी शर्मा, चरनजीत सिंह बेदी, प्रभात सिंह पठनीया, सीपी गांधी, भानु प्रताप सिंह, नरेश अरोड़ा, राकेश ओल, जथेदार सेवा सिंह, स्वर्ण सिंह मुल्तानी, असीम कुमार, राकेश महाजन, राजेश कुमार, भुवनेश कुमार, प्रैस सचिव गुरदेव सिंह, अश्वनी महाजन, बलजीत सिंह, व् अन्य सदस्य मौजूद थे।हह