आज पठानकोट के ढांगू रोड पर स्थित वार्ड नंबर 34 में बनने वाली गली का कार्य चलते-चलते रुक गया। जिसका कारण स्पष्ट करते हुए मौके का निरीक्षण करने आए मेयर अनिल वासुदेवा ने बताया की वार्ड पार्षदों के सुझाव के चलते इस लेन पर पहले पाइप लाइन पड़ेगी ताकि भविष्य में अगर पानी का कनेक्शन देने पड़े तो पाइप बिछाने के लिए उन्हें समस्या न आए और उसके बाद ही सड़क बनाई जाएगी इसके लिए उन्होंने महीने भर में कार्य खत्म होने की उम्मीद जताई हैं।