पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी पठानकोट शाखा की एक विशेष बैठक पीठ परिषद पठानकोट के अध्यक्ष संजय आनंद की अध्यक्षता में बगलामुखी मंदिर स्याली रोड, पठानकोट में हुई | जिसमें पीठ परिषद पंजाब के अध्यक्ष श्री सी पी जंडियाल और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार विशेष रूप से शामिल हुए | बैठक में पंजाब अध्यक्ष सीपी जंडियाल और पठानकोट के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि परम पूजनीय जगद्गुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के 75 वें प्राकटय दिवस ( जन्मदिन ) को सनातन गौरव दिवस के रूप में मनाने का कार्यक्रम दिनांक 11/07/2018 दिन बुधवार स्थान श्री रघुनाथ मंदिर, मीरपुर कॉलोनी, पठानकोट में आयोजित किया गया है | संजय आनंद जी ने कहा सायंकाल 6:00 से 8:00 बजे तक सामूहिक सुंदरकांड का पाठ श्री अरविंद पराशर जी द्वारा किया जाएगा और रात्रि 8:30 से 9:00 बजे तक मुख्य वक्ता के रूप में श्री रमेश चंद्र जी विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से होंगे | रात्रि 9:30 बजे भोजन प्रसाद ( लंगर ) की व्यवस्था रहेंगी | इस कार्यक्रम में शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा | उसी के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का कार्ड विमोचन आज बगलामुखी मंदिर, सैली रोड में किया गया है | बैठक में पीठ परिषद से संजय आनंद, विनोद बजाज और विनोद शर्मा, आनंद वाहिनी से श्रीमती कमल रंधावा और श्रीमती सुजाता कातल, आदित्य वाहिनी से रविंद्र पठानिया, अभिनव जंडियाल, शुभम आनंद, सुशांत सिक्का, पुनीत बजाज, पुनीत महाजन, फलक शर्मा, बृजराज, पंडित मिथिलेश रावत, उमेश हंसराज, मास्टर रतनचंद, जगदीश कोहली, बिना ओबराय, रजनी, नरेश महाजन, दविंदर मल्होत्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहे |