मिनी सचिवालय के तहसील ऑफिस में फरद केन्द्र का प्रिंटर 2 दिन खराब रहा जिससे दूर दराज गावों से फरद व नकलें लेने आए 250 के करीब लोगों को निराश लौटना पड़ा। रोजाना 100 से 150 के करीब फरद व नकलें निकालने वाले प्रिंटर की खराबी के चलते और लोगों की इन्क्वायरी से तंग मुलाजिमों ने डेस्क खाली कर दिया जिससे लोग जानकारी लेने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दोपहर को जालंधर से आए इंजीनियर ने प्रिंटर को रिपेयर किया। तब कहीं जाकर लोगों को फरद मिली। हालांकि कम समय और एप्लीकेंट ज्यादा होने के कारण कई लोगों को दूसरे दिन भी निराश लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि सही जानकारी ना मिलने के चलते उन्हें 2 दिन चक्कर लगाने पड़े। ज्यादा मुश्किल का सामना ग्रामीण एरिया से बसों या ऑटो में किराया खर्च कर आए लोगों को करना पड़ा।
फरद केन्द्र के असिस्टेंट मैनेजर नरेश कुमार का कहना है कि प्रिंटर के हॉर्डवेयर में प्रॉब्लम थी जिसकी वजह से काम बंद करना पड़ा। लेकिन शुक्रवार को इंजीनियर ने मशीन ठीक कर दी थी।