पंजाब में कांग्रस सरकार आते ही सरकार की और से चाहे माइनिंग पर नकेल कसने के लिए यहां सख़्त कदम उठाए गए है वही पंजाब में कांग्रेस सरकार ने साफ साफ कह दिया है की किसी भी हालत में अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसपे तुरंत कारवाई की जाएगी पर माइनिंग माफिया की और से इस बात को नजर अंदाज करते हुए सरेआम अवैध माइनिंग की जा रही है चाहे वो रेत बजरी की हो चाहे मिट्टी की हो ऐसा ही हो रहा है पठानकोट के हल्का सुजानपुर के सिऊँटी मनवाल इलाके में यहां सरेआम माइनिंग माफिया वाले माइनिंग कर शरे आम सरकार द्वारा बनाए नियमो की धज्जीआं उड़ाते नजर आ रहे है और सरकार को चुना लगा रहे है जिसकी और किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है देखा जाए तो जब से नई सरकार बनी है तब से इस हल्के में बेखौफ माइनिंग माफिया अवैध माइनिंग करने में लगा हुआ है दूसरी और जब भी माइनिंग विभाग से इस सबंधी बात की जाती है तो वह यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है की व् देखेंगे और कारवाई करेंगे पर कभी ऐसा हुआ नहीं की उन्होंने मोके पर जाकर कारवाई की हो आज भी जब माइनिंग विभाग जी ,एम बलविंदर सिंह बालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा की’जाँच कर अगली कारवाई करेंगे साथ मे जी एम् बलविंदर सिंह वालिया ने यह भी माना की जब हमारे को माइनिंग माफिया के विरुद्ध शिकायत मिलती है तो हमारे पोहचने से पहले ही माइनिंग माफिया वाले सुचेत हो जाते है जिस से साफ लगता है की कही न कही दाल मे काला लगता है मगर अब देखना होगा की यहां भी माइनिंग माफिया वाले माइनिंग अफसर आने से पहले सुचेत हो जाते है या की माइनिंग माफिया वालो पर करवाई की जाती है । …… पर यहां यह कहना भी साफ होगा की सरकार कोई भी हो माइनिंग माफिया का धंधा ऐसे ही चलता रहेगा व् सरकार को चुना भी ऐसे ही लगता रहेगा यहां बात सोचने वाली यह है की अगर कानून बना कर उसपे अमल नहीं करना है तो फिर ऐसा कानून किउ और किस लिए अब देखना यह होगा की क्या माइनिंग विभाग इस और ध्यान देते हुए माइनिंग माफिया पर करवाई करते है जा सरकार को ऐसे ही चुना लगवाते रहेंगे ।